लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने की खुदकुशी
लोकप्रिय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का यूँ अचानक जाना हिंदी फ़िल्म जगत और उनके चाहनेवालों के लिए अत्यंत दुखद एवं स्तब्धकारी है। ‘धोनी’ के रूप में उनकी भूमिका हमेशा अमर रहेगी ।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उन्होंने रविवार को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में खुदकुशी कर ली। सुशांत का शव घर के अंदर पंखे से लटका मिला। उनकी आत्महत्या की खबर ने सबको हैरत में डाल दिया है। लग रहा है कि सुशांत ने पिछले हफ्ते पहले ही इस अनहोनी को लेकर फिल्म दे दिया था
सिंह ने टीवी से अपने एक्टिंग करियर का आगाज किया था। उनका पहला शो ” किस देश में है मेरा दिल था ” इसमें वे सेकंड लीड में थे। इसके बाद उन्हें एकता कपूर के शो ” पवित्र रिश्ता “‘ में बड़ा ब्रेक मिला था, जिससे उनकी लोकप्रियता में रातों रातों काफी इजाफा हो गया था। इसी के बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया। सुशांत ने काई पोचे फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किए थे । उनकी बड़े पर्दे पर आखिरी फिल्म छिछोरे था जो पिछले साल रिलीज हुई थी।
‘आंसुओं से धुंधलाता अतीत’
सुशांत सिंह ने तीन जून को अपनी और अपनी मां की फोटो का एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज शेयर किया था। उन्होंने साथ ही कैप्शन में एक दर्द भी कविता लिखी थी। सुशांत ने पोस्ट में लिखा, ‘आंसुओं से धुंधलाता अतीत धुंधलाता हुआ ” मुस्कुराते हुए और एक क्षणभंगुर जीवन को संजोने वाले सपनों में, दोनों के बीच बातचीत “मां “।’
इससे पहले सुशांत सिंह ने मां की याद में अपने ट्विटर प्रोफाइल पर एक हाथ से लिखा हुआ लेटर शेयर किया था। उन्होंने लेटर में लिखा, ‘आपने वादा किया था कि आप हमेशा मेरे साथ रहोगी और मैंने आपसे वादा किया था कि मैं हमेश मुस्कुराता रहूंगा। ऐसा लगता है कि हम दोनों गलत थे मां।’
भावपूर्ण श्रद्धांजलि!
#SushantSinghRajput