Jiomart kya hai – जियोमार्ट क्या है? | Jio mart whatsapp number
Jiomart KyA hai
जिओ मार्ट रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा शुरू की गई एक आनलाईन शॉपिंग पोर्टल है , जहा से आपको डेली उपयोग का समान आपके नजदीकी किराना स्टोर से आपके घर पे डेलिवरी करेगा ।
Jio Mart क्या है?
आज आप सभी को Jiomart KyA hai इसके बारे में पूरी जानकारी इस पोस्ट के अंतर्गत दिया गया है , तो आइए जानते हैं :- Jiomart :- ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल है , जो आपको घर का डेली उपयोग होने वाले समान को Buy करने का मौका आपके नजदीकी किराना स्टोर से देगा , इसके ज़रिए आप किराना समान को सीधा अपने घर पे माँगा सकते है , वह भी बहुत आसानी से घर बैठे बैठे ही ।

Jio Mart का ट्रायल अभी फिलहाल मुंबई मे ही हो रही है , अभी फिलहाल मुम्बई के लोगों ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लेकिन आने वाले दिनों मे ये देश के ओर बाकी सिटी मे भी आ जाएगा ।उसके लिए उसने पूरा अपना कम कर लिया है , और जल्द ही सुविधा आपको मिलेगी।
जिओ मार्ट अपने यूज़र्स को फ्री मे होमे डेलिवरी देगा। जिओ मार्ट 50 हज़ार से ज़्यादा प्रॉडक्ट की डेलिवरी करेगा , उसके लिए उसने 3 crore Offline Retailer को अपने साथ जोड़ेगी। इसके लिए जियो माट अपने नजदीकी किराना स्टोर को जोड़ने का काम जोरों से कर रही है।
जियो मार्ट की सुविधा
जियो मार्ट की सुविधा ठाणे, कलयाण और नवी मुंबई में उपलब्ध है , ये साइट :-
- प्री रजिस्ट्रेशन डिस्काउंट
- फ्री होम डिलिवरी
- ढेरो आकर्षक आफर
- 50 हजार से ज्यादा ग्रॉसरी प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदने की सुविधा प्रदान कर रही है !
जिओ मार्ट किस तरह काम करेगा
- अब यदि कोई व्यक्ति उस क्षेत्र से कोई सामान जिओमार्ट पर ऑनलाइन करेगा , तो जिओ मार्ट सबसे पहले उस एरिया में कस्टमर द्वारा ऑनलाइन किये गए प्रोडक्ट से सम्बंधित स्टोर को स्कैन करेगा ।
- जिओ मार्ट में देश के छोटे बड़े दुकानदारों की जोड़ा जायेगा तथा जिओमार्ट टीम की तरफ से वहां पर उस दुकान से सम्बंधित सामान उपलब्ध कराया जायेगा ।
- यदि वह प्रोडक्ट उस एरिया के दूकान पर उपलब्ध रहेगा तो , तुरंत उस कस्टमर के मोबाइल पर मैसेज आ जायेगा की यह प्रोडक्ट आपके एरिया के इस दूकान पर उपलब्ध है।
- अब कस्टमर चाहे तो वहाँ पर जाकर भी वह प्रोडक्ट ले सकता है , या फिर जिओमार्ट टीम द्वारा उस कस्टमर के घर तक उस प्रोडक्ट को फ्री डिलीवरी चार्ज में पहुंचाया जायेगा ।
- इसी नियम के तहत जिओमार्ट काम करेगा इसे और भी बेहतर तरीके से चलाने के लिए काम चल रहा है।
jiomart App / Jiomart Website
JioMart की न तो अभी तक कोई वेबसाइट है, न ही कोई ऐप, जिसके जरिए आप ऑर्डर कर सकते , सिर्फ आप जियो माट से Whatsapp के जरिए आडर कर सकते हैं।
Jiomart whatsapp number
नीचे दिए गए वाट्ससेप नंबर पर मैसेज करके आनलाइन आडर कर सकते हैं।
+918850008000
Official website Jiomart :- Jiomart